Tuesday, December 26, 2017

 

Friday, December 22, 2017

तरीका गलत था

लघुकथा
                  तरीका गलत था      
                                                 पवित्रा अग्रवाल


        मीता सुबह सो कर उठी तो भाभी गद्दे पर पाउडर डाल रही थीं।उसे देख कर वह पिंकी को  थप्पड़ मारते हुये बोलीं -- "देखो न मीता पिंकी  कभी ऐसा नहीं करती पर पता नहीं कैसे आज  इसने बिस्तर गीला कर दिया है।'
         भाभी की इस बात पर उसे दो महीने पहले की घटना याद आ गई थी।वह एक सप्ताह के लिये भाई के आग्रह पर उनके पास गई थी ।आठ महीने के बन्टी ने हॉल में पेशाब कर दिया था ।..उसने पेशाब कपड़े से पौंछ कर कपड़ा बाहर धूप में डाल दिया था ।तभी भाभी ने कुछ चिड़ी हुई सी आवाज में कहा --"मीता एक बार गीले कपड़े से यह जगह पोंछ दो वरना पूरे दिन बदबू आती रहेगी फिर कपड़ा धो कर बाहर धूप में डाल देना ।'
        यों भाभी ने ऐसा कुछ गलत नहीं कहा था पर उनके कहने के ढ़ंग से वह आहत हुई थी।उसे याद था इन्हीं भाभी की बिटिया ने कई बार उसके गद्दे गीले किए थे...पर अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं तो मुझे सफाई सिखा रही हैं।...पर वह चुप रही थी ।
    आज उन्ही भाभी की बिटिया ने फिर मीता का गद्दा गीला कर दिया था, जब कि वह इतनी छोटी भी नहीं थी ।पिंकी को रोता देख कर वह बोली --"देखो भाभी रुला दिया न उसे ।...क्या हो गया गीला कर दिया तो, क्या बंटी गीला नहीं करता ?...थोड़ी देर में धूप निकलेगी तो गद्दा धूप में डाल दूँगी ।'   

    --

Labels:

Friday, November 17, 2017

आस्तिक- नास्तिक

लघुकथा  
             आस्तिक- नास्तिक
                              
                  
                                 पवित्रा अग्रवाल

       "दादी माँ ,आप भगवान को मानती हैं ?'-- डौली ने पूछा
 "ये कैसा प्रश्न है ?...तू मुझे रोज मंदिर जाते ,पूजा पाठ करते नहीं देखती है क्या ?'
   "हाँ देखती तो हूँ । बताइए दादी माँ,कहते हैं जीवन - मृत्यु भगवान के हाथ में है...उनकी इच्छा के बिना संसार में कुछ नहीं हो सकता ।"
    "तूने बिल्कुल ठीक सुना है बिटिया, उसकी इच्छा के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता ।'
   "दादी माँ सुना है कि जोड़ियां भी ऊपर से बन कर आती हैं यानी किस की शादी किस के साथ होगी,यह पहले से तय होता है ।'
    "हाँ , यह भी सच है ...लेकिन आज सुबह सुबह तू मुझ से यह सब क्यों पूँछ रही है ?
    ऐसे सवालों को लेकर मन में कुछ उलझन थी जो सुलझ नहीं रही थी ।'
 "अब उलझन सुलझ गई ?'
 "नहीं दादी अब तो और उलझ गई है ।'
 "मुझे बता क्या उलझन है ?'
     "बुआ की शादी के एक महीने बाद ही फूफा जी की मौत हो गई थी पर उनके ससुराल वालों ने उन्हें अशुभ कह कर घर से निकाल दिया था ...उसमें बुआ का क्या दोष था ?'
    "यही तो अज्ञानता है बिटिया ,उन में इतनी समझ ही नहीं है कि भगवान की सत्ता को समझ सकें ।'
    "पर दादी आप तो सब समझती हैं फिर भैया की मौत के लिए भाभी को दोषी ठहरा कर उन्हें उनके मॉ - बाप के घर क्यों भेज दिया ? '
      खा जाने वाली आँखों से घूरते हुए - "चुप रह  छोरी ,मैं तुझे समझा नहीं सकूँगी ।...मुझ से यह सब तेरे बाप ने नहीं पूंछा ,तू कौन होती है पूछने वाली ?...नास्तिक कहीं की ।'
 "लेकिन दादी ...'
    "चुप छोरी, मेरे मंदिर जाने का समय हो रहा है,मेरा दिमाग मत चाट ।' 
             
मेरे ब्लोग्स ----

Labels:

Monday, October 2, 2017

वास्तुदोष

लघुकथा   
               वास्तुदोष 
                                           पवित्रा अग्रवाल

       सुबह सैर पर जाते समय पड़ोसी  रेड्डी जी  ने बताया -- 'गुप्ता जी आपको मालूम है कि  डागा जी  आई. सी. यू.  में है ?'
      'नहीं , मुझे तो नहीं मालुम ,क्या हुआ उनको ?'
"सुना है कि  ब्रेन हैमरेज हुआ है, अभी कोमा में हैं। "
 'अच्छा !  उन से मेरी मुलाकात तो चार पांच महीने पहले तभी हुई थी जब वह अपने दूसरे मकान  में रहने जा रहे थे।  तब  मैने उन से पूछा भी था कि डागा जी आपने इतने मन से यह मकान बनवाया था ,अब इसे छोड़ कर दूसरे मकान में क्यों जा रहे है ?
    ' फिर उन्होंने  क्या कहा  ?'
     वह बोले -"जब से इस मकान में आया हूँ ,स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा ,इस में कुछ वास्तु दोष हैं। "
    मैने  ने कहा था  यदि  वास्तु दोष ही आपकी अस्वस्थता का कारण  है तो इसे वास्तु के हिसाब से ठीक करावा लेते '
     "वो लम्बा चक्कर था ,बहुत तोड़ फोड़ करानी पड़ती और पैसा भी बहुत लग जाता। हमारे पास एक और प्लाट पड़ा था ,उसे हमने  प्रसिद्ध  वास्तुशास्त्री  की देखरेख में पूरी तरह से वास्तु के  हिसाब से बनवाया है।  अब इस मकान को किराये पर देकर उस नए मकान में रहने जा रहे हैं। "
     'अच्छा ! मुझे यह नहीं पता था कि डागा जी ने वास्तु दोष  की वजह से  मकान बदला था , पर  उनके किरायेदार तो इस मकान को भी  अपने लिए बहुत शुभ बता रहे हैं और  डागा  जी वहां ……   .   


Labels:

Friday, September 22, 2017

अन्तर

लघु कथा  
                            अन्तर
                                                   पवित्रा अग्रवाल       
     
              " सुनो , मम्मी के घर तो मैं  फोन पर घंटों  बात करती थी,अमेरिका में  रह रही अपनी दोस्त से भी खूब बात रती थी  पर कभी किसी ने नहीं टोका,यहाँ तो फोन  पर हाथ लगाते ही एसा लगता है जैसे  सब घूरने लगे  हैं ।'
 'किसी ने कुछ कहा ?'
'नहीं कहा तो किसी ने कुछ नहीं पर.... 
              पति ने समझाया--"ये तुम्हरा भ्रम है ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन तुम्हारे मम्मी के घर और मेरी मम्मी के घर में एक बहुत बड़ा अंतर है। तुम्हारे पिता प्रशासनिक अधिकारी हैं ,उन्हें ऊपर से बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं,उनका फोन-बिल भी सरकार भरती है पर मेरे पिता तो एक शिक्षक हैं  और उनको  बिल अपनी जेब से भरना पड़ता है।  इसलिए यहाँ  हम लोग फिजूलखर्ची से बचते है। …   खास तौर से  एस.टी. डी. से कोइ जरुरी बात 
करनी हो तो बात 
अलग है वर्ना हम लोग एस.टी. डी.रात  को करते है क्यों  कि उस  समय आधे पैसे लगते है  । "
           "अच्छा !  मुझे इस बात  का ज्ञान अभी तक नहीं था कि रात को  एस.टी. डी. करने पर आधे पैसे लगते हैं. आगे से मैं भी रात को ही किया करुँगी। "

                                                    -----
 
मेरे ब्लाग्स


























Labels:

Tuesday, August 8, 2017

वो किराये का था

लघुकथा
   
                    
 वो किराये का था

                                                       पवित्रा अग्रवाल

         चमन को दीवारों पर पेंसिल से चित्रकारी करते देख कर माँ ने गुस्से से उसकी पेंसिल तोड़ कर फेंक दी और कान खीचते  हुए बोलीं--"तुझे घर की दीवारें गन्दी करते शरम नहीं आती ?'
     "पर माँ इस से पहले भी मैं घर की दीवारों पर लिखता था तब तो आपने कभी नहीं डाँटा बल्कि मैं ही क्यों आप भी रसोई की दीवारों पर दूध वाले का हिसाब,काम वाली का हिसाब लिखती थीं...पर अब क्या हो गया ?'
 एक क्षण को तो माँ कुछ बोल नहीं पायीं फिर कुछ रुक कर बोलीं -- "बेटा वो किराए का था ये हमारा अपना घर है ।'
     "अच्छा माँ किराए के घर में लिख सकते हैं ?...फिर तो ऊपर अपने घर में जो नए किराएदार आए हैं वो तो दीवारों पर लिख सकते हैं न ?'
                                 
                                ---
 ईमेल--  agarwalpavitra78@gmail.com  
        
 -मेरे ब्लाग्स

Labels:

Monday, July 10, 2017

लगाम जरुरी


लघु कथा
  
                लगाम जरुरी  

                                                   पवित्रा अग्रवाल
 
 "अरे यार सुना है साहब बहुत सख्त हैं '
 "हाँ सो तो हैं,दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलते देख कर संबंधित व्यक्ति की एक दिन की तन्खा काटने के आदेश दे दिया  था ।'
 "हाँ यार मैं ने भी अखबार में पढ़ा था ,ऐसा शायद पहली बार हुआ है।वैसे कड़ाई करनी भी चाहिए ।एक तरफ तो प्रदेश में लाइट की शार्टेज का रोना रोया जाता है दूसरी तरफ शहर के बहुत से भागों में दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती हैं ।...पर हमारे एरिये में तो रात को भी  सात आठ दिन से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही हैं।बहुत अंधेरा रहता है ।'
 "कम्पलेन्ट लिखाई ।'
 "इलैक्ट्रेसिटी डिपार्टमेन्ट को शिकायत की तो बोले एम सी एच वालों को कम्प्लेन्ट लिखाओ पर वहाँ कोई फोन उठाता नहीं है ।'
 "अधिकारी को ई मेल कर दो,जब इस बात पर भी तन्खा कटेगी तब शायद जिम्मेदारी का कुछ एहसास हो ।कभी कभी लगाम कसनी जरूरी होती है ।'
 

-- agarwalpavitra78@gmail.com

-पवित्रा अग्रवाल
 
http://Kahani-Pavitra.blogspot.com/

Labels:

Wednesday, June 7, 2017

दिखावा


लघु कथा
                             दिखावा
                                                        पवित्रा अग्रवाल


             नीना  बीमार बहन को देखने के लिये अपने बच्चों को  सहेली के पास छोड़ कर बहुत लम्बा सफर तय कर के आई थी ।जीजा जी चिड़ कर बोले यहाँ सब दिखावा करने आते हैं,आई हैं तो यहाँ रुकिये ,काम में कुछ मदद कीजिए,वाशिंग मशीन में कपड़े पड़े हैं उन्हे धोइये ऐसे आने से क्या फायदा ।'
             आज मेरी बहन बेहोशी की हालत में है तो आप बात करने की भी तमीज भी भूल गए,..आप तो मुझे बहुत थैंक लैस आदमी लगते हैं।  मैं न सही यहाँ रहने वाले मेरे सभी भाइ बहन तन मन धन से आपके साथ लगे हैं और आप इस तरह की बात कर रहे हैं...हमारा दुख, हमारा आना आप को दिखावा लग रहा है।।चलिए यही सही मैं तो दिखावा करने ही आई हूँ किन्तु आपके घरवाले तो सौ-दो सौ किलो मीटर की दूरी पर ही रहते हैं,वह तो एक बार  दिखावा करने भी नहीं आए।'
       "क्या आयें इन्होंने किसी से बना कर ही नहीं रखी ।'
       "इसने न सही आपने तो बना कर रखी थी, आपकी पत्नी मृत्यु शैया पर है इस से बड़ा दुख आप पर और क्या पड़ेगा ...पर आप के दुख में भी कोई झांकने नहीं आया और बात करते हैं हमारे दिखावे की ।'

-- email -agarwalpavitra78@gmail.com

-पवित्रा अग्रवाल
 

Labels:

Tuesday, May 23, 2017

समधी - समधन का कमरा

लघु कथा
                     समधी - समधन का कमरा

         
                                               पवित्रा अग्रवाल

             "माँ मुझे औरों से पता लगा कि आप बीमार हैं,क्या मैं इतना पराया हो गया कि आपने मुझे अपनी बीमारी की खबर भी नहीं दी ?''
              "बेटा तू अपने घर परिवार में खुश है...तुझे फोन कर के हम अशान्त नहीं करना चाहते थे...एक ही शहर में रहते हुए तुझे कितने दिन बाद  देखा है ...फोन करने का भी तुम्हारे पास समय नहीं है ।''
     "माँ वो मकान बन रहा है न उसमें व्यस्त था...बस इसी लिए नहीं आ पाया ।''
 "तू मकान बनवा रहा है ?...बेटा एक काम जरूर करना....उसमें एक कमरा अपने समधियों के लिए जरूर बनवाना....हमारी जैसी बेवकूफी मत करना जिसने इतनी दूर की नहीं सोची थी।''
       "आप ऐसा क्यों कह रही हैं माँ ?.... बबलू तो अभी बहुत छोटा है।''
 "तू इसी लिए तो हम से अलग हुआ कि इस मकान में बहू के माँ बाप के रहने के लिए जगह नहीं थी ."

ईमेल -- agarwalpavitra78@gmail.com

Labels:

Monday, April 24, 2017

गैरों की तरह

लघु कथा

                            गैरों की तरह

                                                               पवित्रा अग्रवाल
                                       
    पत्नी ने पति से कहा -" गगन तुम माँ को बुला तो रहे हो पर ..."
  "पर क्या ?"
 "आज मेरी फोन पर उनसे बात हुई थी, वह बहुत खाँस रही थीं । अपना बच्चा अभी छोटा है, कहीं उसे भी इन्फैक्शन हो गया तो ,ऐसे में उन्हें बुलाना ठीक होगा ?"
  "अरे यार ऐसे गैरो की तरह मत सोचो ... वह मेरी माँ हैं यदि उन्हें खाँसी हो रही है तो यहाँ आने पर डाक्टर को दिखा देंगे।... पर परायों क़ी तरह मत सोचो है कि खाँसी की वजह से उनको यहाँ न बुलाएं ....अभी पिछले दिनो मुझे और तुम्हें दोनो को ही फ्लू हुआ था तो क्या हम तुम अपने बच्चे कि वजह से घर छोड़ कर कहीं चले गए थे ?'
  "तब तो हमारी मजबूरी थी ।'
        "अच्छा यदि यहाँ या वहाँ हम सब साथ रह रहे होते तो क्या करते ? उन को छोड़ कर हम होटल में रहने चले जाते या उन्हें दूसरी जगह भेज देते ?"
पत्नी का मुह लटक गया था
 -- "मुझे क्या है बुलाओ ।'

-पवित्रा अग्रवाल
ईमेल - agarwalpavitra78@gmail.com

मेरे ब्लोग्स --- http://bal-kishore.blogspot.com/
http://laghu-katha.blogspot.com/
http://Kahani-Pavitra.blogspot.com

Labels:

Friday, March 3, 2017

बैठी लक्ष्मी


लघु कथा
                        बैठी लक्ष्मी       
                                                          पवित्रा अग्रवाल


        रतन के घर में घुसते ही मनीषा ने कहा--" आज तुम ने लंच में आने में बहुत देर कर दी ।कुछ परेशान भी दिख रहे हो ।''
 "हाँ पुलिस स्टेशन से आ रहा हूँ ।'
 "क्यों,क्या हुआ ?'
 "बैंक से पचास हजार रुपए ले कर आ रहा था। मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने किसी का  पता पूछा। मैं उनको बता ही रहा था कि वह मेरे हाथ से बैग छीन कर भाग गए ।स्कूटर नंबर मैंने देख लिया था ।पुलिस में रिपोर्ट लिखा कर आ रहा हूँ।'
   "अरे ऐसे लोग स्कूटर भी चोरी का ही स्तेमाल करते हैं।तुम तो इतने सावधान रहते हो...'
     "बस नुकसान होना था सो हो गया पर पचास हजार कोई छोटी रकम नहीं होती और इस समय तो पैसे की जरूरत भी बहुत थी।रत्ना का एम बी ए में एडमीशन कराना था ।'
   मनीषा को बैठी लक्ष्मी की याद आ गई,तीन चार महीने पहले की ही तो बात है। धनतेरस के दिन उसने पति से कहा था - "आज का दिन शुभ है,आज मैं चाँदी की बैठी हुई लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीद कर लाऊँगी ।दीपावली के दिन अपने मंदिर में इसकी स्थापना कर के लक्ष्मी पूजन करेंगे ।'
    रतन ने टोका था--"अपने मंदिर में चाँदी की इतनी बड़ी लक्ष्मी जी हैं तो दूसरी क्यों ?'
   "हाँ हैं , पर वह खड़ी हुई लक्ष्मी की है ।उस दिन मिसेज चारु आई थीं,.. आपको तो मालुम है कि वह कितनी धनी हैं ।हमारे मंदिर को देखते ही बोलीं "अरे आपने मंदिर में खड़ी लक्ष्मी की मूर्ति क्यों  रख रखी है ? मूर्ति बैठी हुई लक्ष्मी की होनी चाहिए ।'
    मैंने  कहा--" मुझे तो यह सब पता नहीं था ।क्या इसका कुछ खास कारण है ?'
   वह बोलीं "लक्ष्मी जी बड़ी चंचल प्रवृत्ति की होती हैं, आराम से बैठी लक्ष्मी की तुलना में खड़ी लक्ष्मी के जल्दी चल देने की संभावना रहती है।मेरे घर में तो खड़ी लक्ष्मी की एक तस्वीर तक नहीं है ।'
     "अरे यार तुम भी कैसी कैसी बातों में विश्वास करने लगती हो ,ऐसे...
    "बस बस तुम मुझे कुछ मत समझाओ , मैं ने निर्णय कर लिया हैं कि बैठी हुई लक्ष्मी की मूर्ति लाऊँगी तो बस लाऊँगी ।'
   "ठीक है जरूर लाओ ।'
 और वह लाई थी ।अपने मंदिर में जा कर उसने देखा लक्ष्मी जी तो अभी भी मंदिर में बैठी हुई हैं पर... 


ईमेल -- agarwalpavitra78@gmail.com--

Labels:

Friday, February 17, 2017

भगवान सब देखता है




लघु कथा
 
    भगवान सब देखता है

                                         पवित्रा अग्रवाल
                                

     मंदिर से लौट कर दादी ने कहा --"क्या कल युग आ गया है, चोर भगवान को भी नहीं  छोड़ते।'
 नन्हें राहुल ने पूछा - "क्या हुआ दादी ?'
 "रात को मंदिर में चोरी हो गई, भगवान के सारे गहने चले गए ।'
 " अरे दादी , चोरों को भी और कोई नहीं मिला,चोरी भी की तो भगवान के गहनों की...बेवकूफ कहीं के,अब तो वह जरूर पकड़े जाएगे ।'
 दादी ने चौंक कर पूछा --"वो कैसे ?'
 " आप ही तो कहती हैं कि गलत काम नहीं करना चाहिए,भगवान सब देखता है.अपने गहने चोरी होते समय भगवान ने चोरों को नहीं देखा होगा क्या ?'
 "हाँ भगवान सब देखता तो है पर बोल तो नहीं सकता ।'

 ईमेल --     agarwalpavitra78@gmail.com

मेरे ब्लोग्स ---     

Labels:

Friday, January 6, 2017

दारू की खातिर


लघु कथा
            

                         दारू की खातिर
                                                                
                                                                      पवित्रा अग्रवाल

        पति ने कहा  "सुनो अपना पुराना रिक्शे वाला आया है।'
 "अपना कौन सा रिक्शे वाला  था ?'
 "अरे अपने से मेरा मतलब है जो पहले अपने गोदाम में कूलर की घास देने आता था... क्या नाम था उसका,मैं तो भूल गया ।'
 "अच्छा,वह बूढ़ा सा रिक्शे वाला...कनकय्या नाम था उसका,वो  ढ़ंग से चल तो पाता नहीं है..वह कैसे आ गया...क्या माल ले कर आया है ?'
  "नहीं, उसकी जगह अब जो माल लाता है न उसके साथ आगया है।..देखो क्या हालत बना रखी है।शर्ट भी कितनी फटी हुई पहन रखी है ..सुनो कुछ माँगे तो उसे रुपये मत देना, कुछ खाने को हो तो दे देना और मेरी कोई शर्ट दे देना ।'
 मैंने पूरी आस्तीन की एक अच्छी सी शर्ट उसे दी थी।
दूसरे दिन घास लेकर रिक्शे वाला फिर आया था,उसने वही शर्ट पहन रखी थी जो मैंने कनकय्या को दी थी।
  मैंने कहा --  "यह शर्ट तो मैंने कनकय्या को दी थी ।'
 "हाँ अम्मा उसे दारू की बुरी लत है,दारू की खातिर वो ये शर्ट हमको बीस रुपये में बेच दिया।'

       
ईमेल - agarwalpavitra78@gmail.com         


 मेरे ब्लाग्स --

Labels: