पाप -पुण्य
लघु कथा
पाप -पुण्य
पवित्रा अग्रवाल
वसुधा अपनी पड़ौसन मिसेज रेड्डी से बात कर रही थी तभी उनका बेटा पप्पू भागता
हुआ आया --"मम्मी आपके किचन में एक छिपकली घुस आई है,भगा दूँ वरना कहीं खाने में न गिर जाये ।'
"छिपकली कहाँ से आ गई.. सब खिड़की दरवाजों पर तो जाली लगी है ।'
"जरूर आपकी काम वाली ने पोछा लगाते समय दरवाजा खुला छोड़ दिया होगा ।..लाओ आप झाड़ू दो, उस से भगा देता हूँ ।'
"अरे बेटा छिपकली ही तो है भाग जायेगी अपने आप...वो तो सभी घरों में रहती हैं ,हमारे यहाँ भी हैं।' मिसेज रेड्डी ने कहा
"पर आन्टी हमारे घर में तो एक भी नहीं है,कभी आ जाती है तो हम उसे भगा देते हैं।..मम्मी झाड़ू दो न ।'
"बेटा संभाल कर निकालना कहीं मर न जाए..वरना पाप लगेगा ।'
"छिपकली कहाँ से आ गई.. सब खिड़की दरवाजों पर तो जाली लगी है ।'
"जरूर आपकी काम वाली ने पोछा लगाते समय दरवाजा खुला छोड़ दिया होगा ।..लाओ आप झाड़ू दो, उस से भगा देता हूँ ।'
"अरे बेटा छिपकली ही तो है भाग जायेगी अपने आप...वो तो सभी घरों में रहती हैं ,हमारे यहाँ भी हैं।' मिसेज रेड्डी ने कहा
"पर आन्टी हमारे घर में तो एक भी नहीं है,कभी आ जाती है तो हम उसे भगा देते हैं।..मम्मी झाड़ू दो न ।'
"बेटा संभाल कर निकालना कहीं मर न जाए..वरना पाप लगेगा ।'
"आप पाप पुण्य मानती हैं आन्टी ?'
"हाँ, पर वो तो सभी मानते हैं ।'
"एक बात पूछूँ आन्टी ?'
"हाँ पूछो ।'
"आन्टी,मेरे हाथ से छिपकली मर जाने पर मुझे पाप लगेगा पर कुछ दिन पहले पूजा में आपने बकरी कटवाई थी तब आपको पाप नहीं लगा था ?'
"हाँ, पर वो तो सभी मानते हैं ।'
"एक बात पूछूँ आन्टी ?'
"हाँ पूछो ।'
"आन्टी,मेरे हाथ से छिपकली मर जाने पर मुझे पाप लगेगा पर कुछ दिन पहले पूजा में आपने बकरी कटवाई थी तब आपको पाप नहीं लगा था ?'
--
Labels: लघु कथा
8 Comments:
बहुत खूब !
aabhar shastri ji utsahavardhan ke liye.
pavitra
dhanyvad sushil ji .
कर्म काण्ड पर जबरजस्त तंज /व्यंग्य .
ram ram bhai
मुखपृष्ठ
शुक्रवार, 2 नवम्बर 2012
What is a Cyclone?
What is a Cyclone?
पवन पुत्र चक्रवात विशाल वायु राशि के नर्तन शील (घूर्णन शील ,spining)बवंडर हैं .ये चक्रण करती हवाएं एक न्यूनतर दाब वाले केन्द्रीय क्षेत्र में बनतीं
http://veerubhai1947.blogspot.com/
dhanyvad sharma ji
Bahut hi utkruth katha, dhanywad is katha ke liye aapko.
Thanks rahul ji.
This comment has been removed by the author.
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home