खिड़की खुली रखना
लघु कथा
खिड़की खुली रखना
पवित्रा अग्रवाल
दीपावली की शाम को फ्लैट से बाहर जाते हुए रोहन ने कहा --"मम्मी अपन सब लोग घर से बाहर जा रहे हैं, लौटते लौटते रात के ग्यारह बज सकते हैं,आप कहें तो खिड़कियाँ भी बन्द कर दूँ ?'
"अरे नहीं,...कहा तो यह जाता है कि इस दिन घर के खिड़की, दरवाजे सब खुले रखने चाहिए ताकि लक्ष्मी जी घर में प्रवेश कर सकें किन्तु आज के समय में ऐसा करने का मतलब है चोरों को दावत देना....पर खिड़की तो खुली छोड़ ही सकते हैं ।'
"अरे मम्मी इस पटाखेबाजी के बीच खिड़कियाँ खुली रखना भी सुरक्षित नहीं है ।'
"कुछ नहीं होता,तुम खिड़कियाँ बन्द नहीं करना ।'
"ठीक है मम्मी मैं ने खिड़कियाँ खुली छोड़ दी हैं, अब चलें ?'
रात को ग्यारह बजे वे सब घर लौटे तो पता चला कि किसी जलते हुये राकेट से उनकी खिड़की के पर्दे में आग लग गई थी किन्तु पड़ौसियों की सतर्कता से तभी आग बुझा दी गई और एक बड़ा हादसा होते होते बच गया ।
--
खिड़की खुली रखना
पवित्रा अग्रवाल
दीपावली की शाम को फ्लैट से बाहर जाते हुए रोहन ने कहा --"मम्मी अपन सब लोग घर से बाहर जा रहे हैं, लौटते लौटते रात के ग्यारह बज सकते हैं,आप कहें तो खिड़कियाँ भी बन्द कर दूँ ?'
"अरे नहीं,...कहा तो यह जाता है कि इस दिन घर के खिड़की, दरवाजे सब खुले रखने चाहिए ताकि लक्ष्मी जी घर में प्रवेश कर सकें किन्तु आज के समय में ऐसा करने का मतलब है चोरों को दावत देना....पर खिड़की तो खुली छोड़ ही सकते हैं ।'
"अरे मम्मी इस पटाखेबाजी के बीच खिड़कियाँ खुली रखना भी सुरक्षित नहीं है ।'
"कुछ नहीं होता,तुम खिड़कियाँ बन्द नहीं करना ।'
"ठीक है मम्मी मैं ने खिड़कियाँ खुली छोड़ दी हैं, अब चलें ?'
रात को ग्यारह बजे वे सब घर लौटे तो पता चला कि किसी जलते हुये राकेट से उनकी खिड़की के पर्दे में आग लग गई थी किन्तु पड़ौसियों की सतर्कता से तभी आग बुझा दी गई और एक बड़ा हादसा होते होते बच गया ।
--
Labels: लघु कथा
3 Comments:
अच्छी कहानी ...आपको दिवाली की शुभकामनायें ..... सादर
chetanya bahut bahut dhanyavad beta. aapki dipavali kaisi rahi ?...kitane patake jalaye ?
पवित्र जी ,
आज अचानक ही अपने लघुकथा वाले ब्लॉग पर जाना हुआ और आपकी टिप्पणी पढ़ने को मिली ... आभार मेरे उस ब्लॉग पर आने का ...
मेरे ये ब्लोगस भी देखें ---
http://geet7553.blogspot.com/
http://gatika-sangeeta.blogspot.in/
कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणीकर्ता को सरलता होगी ...
वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो करें ..सेव करें ..बस हो गया .
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home