Tuesday, July 17, 2018

धमकी

लघुकथा
                        धमकी

                                             पवित्रा अग्रवाल

              अस्पताल में  एक आदमी  द्वारा डाक्टर को पीटते देख कर मरीजों के रिश्तदार परेशान हो गए---
 एक व्यक्ति चिल्लाया --"अरे आप डाक्टर को क्यों पीट  रहे हैं ?'
        "पीटें  नहीं तो क्या करें ..इनकी आरती उतारें ? जाने कहाँ कहाँ से आकर डाक्टर बन गए हैं ,इन्हों ने हमारे इकलौते बेटे की जान ले ली ।'
      दूसरे व्यक्ति ने तर्क दिया --"अस्पताल में आने वाला हर मरीज ठीक हो कर ही तो घर नहीं जाता ?'
    एक अन्य ने हॉ में हाँ मिलाई --"बिल्कुल,.. कुछ ठीक हो जाते हैं तो कुछ की मौत भी हो जाती है ।'
   "आप का बेटा तो चला गया... आप इस तरह मार-पीट करेंगे तो दूसरे बहुत से मरीज बेमौत मारे  जाएगे ।'
 "वो कैसे ?'
 "आप मारपीट और तोड़-फोड़ करेंगे तो सब डाक्टर्स हड़ताल पर चले जाएगे फिर दूसरे मरीजों का  क्या होगा ?'
 "आप लोग कौन हैं  ?'
 "हम यहाँ पर भर्ती मरीजों के रिश्तेदार हैं ..दूर हटिए हम आप को डाक्टर से मार-पीट नहीं करने  देंगे..अभी पुलिस को फोन  करते हैं  ।'
 "हाँ भैया  यदि आपका बेटा डाक्टर की गल्ती से मरा है तो आप कम्पलेन्ट कीजिए पर....'
      अपने को अकेला पड़ते देख कर वह झुंझला कर बोला   -- "आप मुझे जानते नहीं ,मैं एसे चुप नहीं बैठूँगा,... मेरी पहुँच बहुत दूर तक  है... अभी  आता हूँ ।'

मेरे ब्लॉग्स -- 

Labels:

2 Comments:

At July 18, 2018 at 8:04 AM , Blogger दिलबागसिंह विर्क said...

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 19.7.2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3037 में दिया जाएगा

धन्यवाद

 
At August 18, 2018 at 4:25 AM , Anonymous motivational stories said...

बहतु अच्छा आर्टिकल है.बहुत अच्छा धन्यवाद

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home