खतरा
लघु कथा
खतरा
पवित्रा अग्रवाल
दहेज में कार ले कर आई पत्नी ने अपने पति से कहा "सुनो हम भी एक ड्राइवर रखलें ?'
"तुम्हारे घर में कई कारें थीं,तुमने कार चलाना क्यों नही सीखा ?'
"कई कारें थीं तो कई ड्राइवर भी तो थे...कार चलाना सीखने की कभी जरूरत ही महसूस नही हुई...फिर भी मैं ने सीखनी चाही थी पर पापा मम्मी ने नहीं सीखने दी ."
क्यों ?
"भाई ने सीखी थी। एक बार उसका एक्सीडेंट हो गया ...ये समझो कि वह मरते मरते बचा था, बस तब से उस की ड्राइविंग पर भी पाबंदी लगा दी गई थी और मुझे भी सिखाने से मना कर दिया गया ।'
"एक्सीडेंट क्या ड्राइवर से नही हो सकता ?'
"हो तो सकता है किन्तु खतरा अक्सर आगे बैठने वाले को ही होता है,हाथ-पैर टूटेंगे या मरेगा तो ड्राइवर मरेगा ।'
मेरे ब्लोग्स --
खतरा
पवित्रा अग्रवाल
दहेज में कार ले कर आई पत्नी ने अपने पति से कहा "सुनो हम भी एक ड्राइवर रखलें ?'
"तुम्हारे घर में कई कारें थीं,तुमने कार चलाना क्यों नही सीखा ?'
"कई कारें थीं तो कई ड्राइवर भी तो थे...कार चलाना सीखने की कभी जरूरत ही महसूस नही हुई...फिर भी मैं ने सीखनी चाही थी पर पापा मम्मी ने नहीं सीखने दी ."
क्यों ?
"भाई ने सीखी थी। एक बार उसका एक्सीडेंट हो गया ...ये समझो कि वह मरते मरते बचा था, बस तब से उस की ड्राइविंग पर भी पाबंदी लगा दी गई थी और मुझे भी सिखाने से मना कर दिया गया ।'
"एक्सीडेंट क्या ड्राइवर से नही हो सकता ?'
"हो तो सकता है किन्तु खतरा अक्सर आगे बैठने वाले को ही होता है,हाथ-पैर टूटेंगे या मरेगा तो ड्राइवर मरेगा ।'
ईमेल - -- agarwalpavitra78@ gmail.com
मेरे ब्लोग्स --
Labels: लघु कथा
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home