रानी झाँसी अवार्ड
लघु कथा
रानी झाँसी अवार्ड
पवित्रा अग्रवाल
"मैडम आपका नाम रानी झाँसी अवार्ड के लिए चुना गया है ।'
"झाँसी की रानी तो अपनी वीरता व साहस के लिए याद की जाती हैं,पर मैं ने तो ऐसा कोई वीरता भरा कारनामा किया नहीं है,...मुझे क्यों ?'
"आप को अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में जागृति पैदा करने के प्रयास के आधार पर चुना गया है।'
"अवार्ड में क्या होता है ?'
"एक बड़ा सा मोमेन्टो, प्रमाण- पत्र के साथ एक भव्य समारोह में किसी मंत्री के हाथों प्रदान किया जाएगा ।'
" कितनी महिलाओं को दिया जा रहा है ?'
"अलग अलग क्षेत्र की बीस महिलाओं को दिया जाएगा ।'
"इस अवार्ड के बदले मुझे क्या करना होगा ?'
"कुछ खास नहीं बस हम एक पत्रिका प्रकाशित करते हैं उस के लिए एक दो हजार रुपये का विज्ञापन दे दें।'
Labels: लघु कथा
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home